Breaking Newscorona pendemicState News

छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे का लॉक डाउन… कड़ाई की तैयारी… पूरे मई माह रहेगी यही व्यवस्था… देखें कलेक्टर बस्तर का आदेश

इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।

छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना के खिलाफ जारी जंग में पूरे मई माह में प्रत्येक शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन के आदेश दिए हैं। इसके तहत प्रदेश के सभी जिलों में चाहे वे ग्रीन जोन में हों या रेड जोन में बराबर कड़ाई बरती जाएगी।

लाकडाउन 3.0 के बाद देश के ग्रीन जोन के जिलों के लिए कई तरह की छूट दी गई है। पर राज्य सरकार ने ऐहतियाती कदम उठाते पूरे मई महीने के लिए शनिवार और रविवार को पूरे 48 घंटे कंपलिट लॉकडाउन घोषित कर दिया है।

फिलहाल प्रदेश के रेड जोन में शामिल जिलों को छोड़कर आम लोगों की दिनचर्या को पटरी में लाने की कोशिश की जा रही है। करीब—करीब सभी ग्रीन जोन के जिलों में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए व्यापार संचालन की छूट शर्तों के साथ दी गई है।

राज्य सरकार की नई व्यवस्था के मुताबिक कल 9 मई को शनिवार है और 10 को रविवार इन दोनों दिनों में मुख्यमंत्री श्री बघेल के निर्देश पर सब्जी, दूध, चिकित्सा सहित अन्य अत्यावश्यक सेवाओं को चालू रखा जाएगा।

देखें कलेक्टर बस्तर का आदेश

COVID-19-08

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *