Friday, January 23, 2026
news update
District Raipur

जेसीआई वामांजलि मना रही है जेसी वीक…

इम्पैक्ट डेस्क.

रायपुर. जेसीआई रायपुर वमांजलि जोन 9 जेसी वीक मना रहा है।जिसके पहले दिन मानवता की सेवा व शक्ति पूजन कार्यक्रम रखा गया। जिसमें मेकाहारा अंबेडकर हॉस्पिटल कैंसर वार्ड के सामने फूड डिसटीब्यूशन किया गया।इसमें वामांजलि के सभी मेंबर्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। लगभग 200 लोगों को भोजन वितरित किया गया। टीम मेंबर्स में जेसी वीक प्रोग्राम डायरेक्टर अर्चना द्विवेदी पारुल अग्रवाल,सीमा साहू,रंभा साहू पूजा लीला साहू,जया रेड्डी,आरती तहलियानी, प्रीति शर्मा,जीपीडी.अनीता अग्रवाल को पीडी विजय लक्ष्मी साहू,सुषमा वंजारी सपना सोनी उपस्थित थे। शक्ति पूजन में ऐसी सदस्य महिलाओं का सम्मान किया जाता है। जिन्होंने अपने परिवार और बच्चों के लिए बहुत ही संघर्ष करते हुए अपना काम छोटे रूप में चालू करके अपने कार्य का संचालन खुद कर रही है और अपना परिवार चला रहे हैं।इसमें लीला साहू और सुषमा बंजारी अपना खुद का शॉप और बुटीक चलाती हैं।

error: Content is protected !!