State News

मंदिर में पूजा-पाठ करने से रोकना गलत…इसकी निंदा करते है- हुंगाराम मरकाम।

इम्पेक्ट न्यूज़.सुकमा

दिनाक 14-12-20 को रामवनगमन यात्रा का शुभारंभ रामाराम मंदीर से चंद्रखुरि दुर्ग तक का बाईक रेली कार्यक्रम में सर्व आदिवासी समाज का में एक समझदार पढालिखा शिक्षित व्यक्ति होने के नाते रामाराम पंचयात का रामाराम मंदीर परिशर के बेठक में शामिल हुवा। जिसमें सर्व आदिवासि समाज के प्रमुख लोग मंदीर ट्रस्ट के सदस्य पेरमा,पुजारी, मांझी,लोगो के द्वारा तय किया गया था की रामवनगमन यात्रा के तहत मंदीर में रामारामिन माता के पूजा पाठ से समाज को कोई आपत्ति नहीं हैं।किन्तु बस्तर के लोकरीती एवं धार्मिक सँस्कृति व मान्यता के अनुसार मिट्टी पूजा हमारा प्रमुख एवं अराध्य हैं।जिसके कारन हम मंदीर प्रांगण से मिट्टी नही ले जाने देंगे।जिसे हमने समाज प्रमुख के साथ जिला कलेक्टर को मिलकर अपनी बात रखी एवं कलेक्टर साहब एवं समाज के लोगो के बीच आम सहमती बनी की मंदीर में पूजा पाठ का हम सभी लोग स्वागत करते हैं।किन्तु मिट्टी नही लेजाया जायेगा किन्तु यदि कीसि कारणवश समाज के लोगो को गुमराह करके मंदीर में पूजा पाठ करने से रोका गया है। हम इसकी कडी निंदा करते है।समाज को धार्मिक अधार पर गुमराह करने वाले लोग सीपीआई विचारधारा के लोग हैं वो बोट बेंक की राजनीति करना चाहते हैं।श्रीराम सबके हैं मेरे नाम में खुद राम का नाम लिखा हुवा हैं श्रीराम जी को हम अपना आदर्श मानते हैं।इसलिय हमारे श्रीराम पर टिप्पणी करने वाले लोगो का हम निंदा करते हैं ऐसे लोगो के विचारधारा को हम कभी सफल नही होने देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *