Big newsDistrict Beejapur

बफर इलाके में धड़ल्ले से सागौन की अवैध कटाई…
दिन दहाड़े चल रही कुल्हाड़ी-आरी, मुकदर्शक बना वन विभाग…
अंतरराज्यीय तस्करी से सागौन वन का अस्तित्व संकट में…

इंपेक्ट डेस्क.

भोपालपटनम। अंतरराज्जीय सागौन तस्करी के लिए चर्चित भोपालपट्नम के सागौन वन एक बार फिर सागौन माफियाओं के निशाने पर है। ताजा मामला इंद्रावती राष्टीय उद्यान के बफर इलाके में सागौन वृक्षों की अवैध कटाई का है। जहां दिन दहाड़े सागौन के कई पेड़ काट दिए गए और जिम्मेदार विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी। सुभाष चंद्र बोस वार्ड से सटे सागौन वन क्षेत्र से यह मामला प्रकाश में आया है। जहां बेशकीमती सागौन वृक्षों की अंधाधूंध अवैध कटाई का काम धड़ल्ले से जारी है और जिम्मेदार अफसरों को कार्रवाई तो दूर मौका का मुआयना करने की फूर्सत तक नहीं।
जहां पेड़ों को काटा गया है, वहां से महज 500 मीटर दूर वन विभाग का जांच नाका भी मौजूद है, जहां स्टॉफ की मौजूदगी रहती है, बावजूद सागौन माफियाओं के हौसल इस हद तक बुलंद है कि उन्हंे किसी का खौफ नहीं, जिससे अब जिम्मेदार वन विभाग की कार्यशैली ही संदेह के दायरे में हैं।

वन क्षेत्र से सटे वार्ड वासियों की मानें तो सब कुछ खुलेआम चल रहा है। दिन-दहाड़े जंगल में कुल्हाड़ी, आरी चलने की आवाज उनके कानों में सुनाई पड़ती है। बताया यह भी जा रहा है कि दिन-दहाड़े सागौन वृक्षों की कटाई के बाद गोले रात के अंधेरे में पार किए जा रहे हैं। सूत्रों से पता चला है कि मामला अंतरराज्यीय तस्करी से जुड़ा है, जिसमें कुछ फर्नीचर मर्चेंट की संलिप्तता है, जिनके नक्शे कदमों पर बफर इलाके से बेशकीमती सागौन के पेड़ों पर बेधड़क कुल्हाड़ियां चल रही है। देखना होगा कि सागौन की अवैध कटाई और अंतरराज्यीय तस्करी के मामले में जिम्मेदार वन अमला आगे क्या कार्रवाई करता है।