Technology

अगर सलमान खान की बेटी होती तो कैसी दिखती, AI ने बना डाली इतनी खूबसूरत तस्वीर…

इम्पैक्ट डेस्क.

सलमान खान को बच्चे बहुत पसंद हैं। वह अक्सर अपनी बहन अर्पिता शर्मा और अलविरा खान के बच्चों के साथ मस्ती करते दिखाई देते हैं। सोचिए यदि उनका खुदका कोई बच्चा होता तो? वह कैसा दिखता? उसकी उम्र क्या होती? वह लड़का होता या लड़की? यही सारे सवाल हमने एआई से भी पूछे और एआई ने जवाब में एक 25 साल की लड़की का खूबसूरत फोटो बनाकर पेश कर दिया। यहां देखिए एआई द्वारा बनाई गई सलमान खान की इमेजिनरी बेटी की तस्वीर।

बच्चों की प्लानिंग कर रहे हैं सलमान खान
सलमान खान ने इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि वह कुछ समय पहले बच्चा पैदा करने की प्लानिंग कर रहे थे। उन्होंने ने कहा था, ‘प्लान था, बहू का नहीं बच्चे का प्लान था। लेकिन, हिंदुस्तान के लॉ के हिसाब से तो यह अब मुमकिन नहीं है। मुझे बच्चों का बड़ा शौक है। आई लव किड्स। अगर शादी करके बच्चे पैदा करूंगा तो बच्चों के साथ मां भी आएंगी। हमारे घर में मां ही मां पड़ी हैं! हमारे पास पूरा जिला है, पूरा गांव है वो बच्चों का अच्छा खयाल रख लेंगी लेकिन, उनकी मां, जो रियल मां होंगी वो मेरी पत्नी भी होगी और मुझे पत्नी नहीं चाहिए। इसलिए दूसरा तरीका ढूंढ रहे हैं।’

कई अफेयर्स के बाद भी सिंगल हैं सलमान खान
बता दें, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान सिंगल हैं। न ही उनकी शादी हुई है न ही उनकी कोई औलाद है। यूं तो उनके कई अफेयर्स रहे। कुछ के साथ तो उनकी बात शादी तक पहुंची। लेकिन, विवाद और मन-मुटाव के कारण सात फेरों से पहले ही बात खत्म हो गई। इन सबका नतीजा यह हुआ कि 60 साल की उम्र के करीब पहुंचने के बावजूद सलमान खान कुंवारे हैं।

error: Content is protected !!