Technology

होनर मैजिक 6 प्रो: आई ट्रैकिंग फीचर की खासियतें और काम करने का तरीका

कई बार आपके दोनों हाथ बिजी होते हैं, उस वक्त आप फोन चलाना मुश्किल हो जाता है, लेकिन इस समस्या का जल्द छुटकारा मिलने जा रहा है, क्योंकि Honor ने एक खास तरह का फोन बनाया है, जो आपके आंख के इशारे पर चलेगा। मतलब अगर आप किचन में व्यस्त हैं, तो आप के मूवमेंट से फोन चला पाएंगे। साथ ही फोन के ऐप ओपन कर पाएंगे।

आखों के इशारे से ऐप होंगे कंट्रोल

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 में हॉनर ने Honor Magic 6 Pro में कुछ मैजिकल फीचर पेश किए हैं। यह AI बेस्ड फीचर हैं, जिसकी मदद से आपकी आंखों के मूवमेंट को ट्रैक किया जा सकता है। यह फ्यूचरिस्टिक फीचर आपके ऐप को ओपने करने से लेकर उसके कंट्रोल करने में मदद करता है। इसके लिए हाथ का नहीं आखों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

आई ट्रैकिंग फीचर

Honor Magic 6 Pro में AI बेस्ड आई ट्रैकिंग फीचर और सुपर साउंड कूल फीचर दिया गया है। हालांकि यह फीचर्स रियल लाइफ में कितने इफेक्टिव होंगे। यह आने वाले दिनों में मालूम चलेगा। इसके साथ ही Honor Magic 6 Pro को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, फिलहाल इस बारे में भी कोई जानकारी मौजूद नहीं है। हालांकि फोन का इंटरनेशनल मार्केट में डेब्यू हो गया है, जहां Honor ने अपनी डेमो में आई ट्रैकिंग फीचर को दिखाया है।

मिलेंगे ये मैजिकल फीचर

इस फीचर की मदद से यूजर्स फोन में आने वाले नोटिफिकेशन को देख पाएंगे। इसके लिए भी आपको फोन टच करके ओपन करने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलााव यह फोन आपके डेली रूटीन को दुरुस्त रखने में मदद कर सकता है, क्योंकि इसमें इवेंट, एड्रेस, मैप और कलेंडर को स्पॉट करने का हुनर है। इसके अलावा Honor फोटो को वीडियो में बदलने का फीचर पेश कर सकता है।