हेल्थ वेलनेस सेंटर पामलवाया में मनाया गया निश्चय दिवस…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
cgimpact news
बीजापुर 16 दिसंबर. हेल्थ वेलनेस सेंटर पामलवाया में स्वास्थ्य मेला के साथ निश्चय दिवस मनाया गया, कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को टीबी बीमारी के लक्षण, परीक्षण, और उसके ईलाज, एवं ईलाज के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिलने वाले आर्थिक सुविधाओ के बारे में सीएचओ प्रभा साहनी जी की उपस्थिति में पिरामल फाउंडेशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी सूरज सिंह के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही पंचायत के सदस्यों और समुदाय के लोगो के सहमति से “टीबी मुक्त पंचायत बनाने के लिए संकल्प लिया गया” इस अवसर पर टीबी चैंपियन अनुज चापराला भी उपस्थित होकर उन्होंने गांव वालो के साथ टीबी संक्रमण के दौरान उनकेे साथ हुई कठिनाइयों और संक्रमण से ठीक होने के बाद के अनुभव साझा किया। कार्यक्रम में उपस्थित रहे गांधी फेलो गोपीनाथ पात्रा जी, मितानिन एमटी दीपाली जी, मितानिन और पंचायत के प्रतिनिधि एवं समुदाय के अन्य लोग भी उपास्थित रहे।