Saturday, January 24, 2026
news update
District Beejapur

चार हफ्ते में दीजिए जवाब : बीजापुर डीएम-एसपी को मानवाधिकार आयोग की नोटिस… सुरक्षा बलों ने गांव पर किया था हवाई हमला…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीगसढ़ के बीजापुर के गांव पर अप्रैल में हुए हवाई हमलों के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने रिपोर्ट तलब की है। आयोग ने अधिकारियों ने पूछा है कि इस मामले में क्या कार्रवाई हुई। आरोप है कि अप्रैल में सुरक्षा बलों ने बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के गांव पर हवाई हमला कर दिया था। आयोग ने यह भी कहा है कि यह रिपोर्ट चार हफ्ते के अंदर मिल जानी चाहिए। अगर तय समय के भीतर रिपोर्ट नहीं पेश की जाती है तो जिम्मेदार अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से मानवाधिकार आयोग के सामने पेश होना होगा।

आयोग से हस्तक्षेप की मांग
मानवाधिकार आयोग ने 23 मई को यह नोटिस जारी की है। डिग्री प्रसाद चौहान नाम के एक्टिविस्ट ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सामने 17 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजापुर के जंगलों में ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने हवाई हमले किए थे। चौहान के मुताबिक इन हमलों में कई घरों को नुकसान पहुंचा था।  शिकायतकर्ता ने मामले में मानवाधिकार आयोग से हस्तक्षेप की मांग की है। 

नोटिस में शिकायत की कॉपी बीजापुर डीएम और एसपी के पास भेजते हुए उनसे मामले में चार हफ्ते के अंदर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है। वहीं इस तय समय के भीतर रिपोर्ट न भेजने पर ह्यूमन राइट्स एक्टर 1993 के सेक्शन 13 के तहत अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने की बात भी कही गई है। 

error: Content is protected !!