Saturday, January 24, 2026
news update
TV serial

एल्विश यादव से मिलकर फीमेल फैन का रो-रो कर हुआ बुरा हल

मुंबई

एल्विश यादव का फैनडम अगले लेवल पर ही है। हाल ही में एक फीमेल फैन का यूट्यूबर के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो लड़की रोती-बिलखती नजर आ रही है। लड़की की उम्र बहुत ज्यादा नहीं है। वो एल्विश से मिलते ही फूट-फूटकर रोने लगी और यहां तक कि उनके पैरों में गिर पड़ी। यह सिर्फ खुशी के आंसू नहीं थे, बल्कि वो पूरी तरह से सिसकियां लेकर रो रही थी और कांप रही थी।

अब वायरल हो रही क्लिप में, एल्विश उसे शांत करने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक ही समय में वह इमोशनल और डरी हुई भी दिख रही है। पहले तो एल्विश ने फैन की मदद करके उसे अच्छी तरह से संभाला और फिर बगल में कुर्सी पर बैठाया। एल्विश के आस-पास के लोगों ने लड़की को पानी देने की कोशिश की, लेकिन उसने पानी पीने से इनकार कर दिया। वो बस एल्विश को देखती रही।

लोगों ने उड़ाया लड़की का मजाक
हालांकि, वायरल वीडियो को नेटिज़न्स से काफी आलोचना मिल रही है। एक यूजर ने लिखा- पूरी लड़की जात की तरफ से मैं माफ़ी मांगती हूं। जबकि दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा- 2 थप्पड़ मारके स्कूल भजो इसको। अगले ने कहा- पिघल जाने दो ग्लेशियर।

 

error: Content is protected !!