शाहरुख खान के बेटे को गिरफ्तार करने वाला समीर वानखेड़े को जान से मारने की धमकी, बांग्लादेश से आया फोन…
इंपेक्ट डेस्क.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़ो को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि बांग्लादेश के कट्टरपंथियों ने उनकी हत्या की धमकी दी है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में चेन्नई में कार्यरत वानखेड़े को सोमवार को फोन पर धमकी मिली। इसके बाद उन्होंने मुंबई पुलिस आयुक्त और यहां गोरेगांव पुलिस थाने को एक ईमेल भेजकर उन्हें खतरे के बारे में सूचित किया। अधिकारी ने कहा कि गोरेगांव थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
वानखेड़े दो साल पहले उस वक्त खबरों में आये जब वह स्वापक नियंत्रण ब्यरो के मुंबई जोन का नेतृत्व कर रहे थे और उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान
के बेटे आर्यन से कथित तौर पर मादक पदार्थ मिलने के मामले की जांच की थी। उन्हें जोनल डायरेक्टर बनाया गया था। वानखेड़े पर आरोप है कि उन्होंने चार अन्य लोगों के साथ मिलकर आर्यन खान
को जेल से बाहर निकालने के लिए 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी।
आर्यन खान को कार्डेलिया क्रूड ड्रग मामले में गिरफ्तार किया गया था। दावा था कि आर्यन के पास से ड्रग बरामद की गई थी। बॉम्बे हाई कोर्ट से पिछले महीने समीर वानखेड़े को राहत मिली थी। कोर्ट ने वानखेड़े को अपनी याचिका में संशोधन करने और अतिरिक्त जानकारी डालने की इजाजत दे दी थी। वहीं कोर्ट ने सीबीआई से कहा था कि रिश्वत देने वाले का नाम भी चार्जशीट में फाइल करना चाहिए।