कोरोना के खिलाफ देश एकजुट, बालकनी में शाम पांच बजे लोगों ने ताली और थाली बजाकर किया थैंक्यू…
इम्पेक्ट न्यूज डेस्क. टीम।
कोरोना वायरस की चुनौतियों के खिलाफ संघर्ष के बीच रविवार (22 मार्च) को जनता कर्फ्यू के दौरान सड़कें वीरान पड़ी रही और मार्केट सूनी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आग्रह का स्वागत करते हुए लोगों ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन किया और शाम को पांच बजे अपने घरों में रहकर ही ताली, थाली, घंटी और शंख बजाकर उन जवानों की हौसला अफजाई की, जो बिना जान की परवाह किए हुए इस लड़ाई के खिलाफ लड़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ ने भी घंटी बजाई।
देखें विडियो और तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से जनता कर्फ्यू के दौरान जरूरी सेवाओं में लगे लोगों के लिए ताली बजाने के आग्रह में शामिल होते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने परिवार के साथ ताली और घंटी बजाई।
#WATCH Delhi: Defence Minister Rajnath participates in the exercise called by PM Modi to express gratitude to those providing essential services amid #CoronavirusPandemic. pic.twitter.com/hEokJqwDrV
— ANI (@ANI) March 22, 2020