कोंटा पहुंचे कलेक्टर व एसपी, क्वारीटाईन सेंटर का लिया जायजा
इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा।
पिछले कई दिनों से कोंटा की सीमा पर दुसरे प्रदेशों से मजदूरों के आने की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहां पर क्वारीटाईन सेंटर बनाया गया जहां मजदूरों को रखा जा रहा है। जिसका जायजा लेने कलेक्टर चंदन कुमार व एसपी शलभ सिन्हा पहुंचे।
आज कलेक्टर चन्दन कुमार ने कोण्टा पहुंचकर यहां बनाए गए क्वारनटीन सेन्टर का जायजा लिया। जहां प्रवासी मजदूरों को रखा गया है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा व अनुविभागीय अधिकारी कोण्टा हिमांचल साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने मजदूरों से स्वास्थ्य संबंधित हाल.चाल और यहां दी जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन मजदूरों की क्वारनटीन अवधि पूर्ण हो चुकी है उन्हें उनके गृह ग्राम भेजने की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही दूसरे जिलों और राज्यों के मजदूरों को उनके गृह जिला अथवा राज्य तक पहुंचाने के लिए भी संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ और आन्ध्रप्रदेश की सीमा में दक्षिणी राज्यों से पहुंचने वाले प्रवासियों की आवाजाही के संबंध में भी जानकारी ली।