District Beejapur

छ.ग.सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन जिला इकाई बीजापुर का चुनाव हुआ सम्पन्न… राजेश मिश्रा बने जिला अध्यक्ष….

इम्पैक्ट डेस्क.

बीजापुर- छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन जिला इकाई बीजापुर की नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ सम्पन्न हुआ, जिसमे राजेश मिश्रा जिला अध्यक्ष निर्वाचित हुए। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आव्हान पर संगठन के 3 वर्ष पूर्ण होने के बाद आज दिनाँक 1 सितम्बर को बी.आर.सी.भवन बीजापुर में चुनाव पर्यवेक्षक सुरजीत सिंह चौहान व चुनाव अधिकारी विजेंद्र सिंह भदौरिया व जिले के समस्त सहायक शिक्षकों की उपस्थिति में लोकतांत्रिक तरीके से चारो ब्लाक अध्यक्ष के मतदान के आधार पर चुनाव सम्पन्न कराकर जिले की नई कार्यकरिणी का गठन किया गया।जिसमे जिला अध्यक्ष के रूप में राजेश मिश्रा,संरक्षक जयहिंद लाटकर,उपाध्यक्ष शेख आशम,बाबूलाल गांधरला,राम कृष्णा,भूपेंद्र मिच्चा,सहसचिव विक्रम ठाकुर,प्रवक्ता अनिल झाड़ी को बनाया गया।
सर्वप्रथम निर्वाचन प्रकिया के तहत जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए एक दिन पूर्व 3 उम्मीदवारो पुरषोत्तम झाड़ी,राजेश मिश्रा व राकेश गिरी ने चुनाव अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया था,जिसमे आज 3 उम्मीदवारो में एक उम्मीदवार पुरषोत्तम झाड़ी के नाम वापसी के बाद दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे,जिसमे चारों ब्लाक अध्यक्ष के मतदान उपरांत चुनाव पर्यवेक्षक ने सभी शिक्षकों के समक्ष राजेश मिश्रा को जिला अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित घोषित किया। चुनाव उपरांत सभी शिक्षको ने नव निर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों को फूल माला पहनाकर बधाई व शुभकामनाएं दी,वही निर्वाचित अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने सभी शिक्षकों का आभार प्रकट कर जोश व जुनून के साथ संगठन के लिए कार्य करने व सभी को साथ लेकर चलने की बात कही।अंत मे बीजापुर जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष पुरषोत्तम झाड़ी ने निर्वाचित सदस्यों को बधाई देकर संगठन के साथ आगे भी कार्य करते रहने की बात कही।चुनाव सम्पन्न कराने में तिरपरेश चापड़ी,मनोज राठौर,नितिन सर,इकबाल खान का सहयोग रहा।चुनाव प्रक्रिया में प्रमुख रूप से चारो ब्लाक अध्यक्ष शेखर अप्पाजी,कमल नारायण कुंजाम,शांतिलाल वर्मा,महेश यालम के साथ जिले के समस्त सहायक शिक्षक उपस्थित थे।