यूपी गजब है! एक पिता की 5 संतान : 3 SC और 2 OBC, एक बेटा BJP के टिकट पर चुनाव जीत बन गया पार्षद…
इम्पैक डेस्क. दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में प्रशासन की जांच में जातियों के फर्जीवाड़े का एक अजब और हैरान करने वाले मामले का का खुलासा हुआ है। यहां एक पिता की पांच संतान हैं। इनमें से तीन के पास अनुसूचित जाति (एससी) और दो के पास अति पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के प्रमाण पत्र हैं। एक शख्स ने तो एससी का प्रमाण पत्र लगाकर भाजपा के टिकट पर वार्ड-26 से पार्षद का चुनाव भी जीत लिया। हालांकि, अब उनका जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया गया है। निकाय चुनाव में विजयनगर का
Read More