9 साल में 6,000 से ज्यादा को बचाया : वेदप्रिया बोली- 16 साल की थीं तब से बन गया सांपों से रिश्ता…
इम्पैक्ट डेस्क. नई दिल्ली: वेदप्रिया गणेशन चेन्नई की रहने वाली हैं। वह पेशे से पेट स्टाइलिस्ट हैं। उनके साथ एक और तमगा भी जुड़ा हुआ है। वह है वन्यजीव बचावकर्ता का। वेदप्रिया 16 की थीं तब से उनका सांपों के साथ अलग सा रिश्ता बन गया। 9 साल में उन्होंने 6,000 से ज्यादा सांपों को बचाया है। वेदप्रिया वेस्टर्न घाट वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन ट्रस्ट की चीफ कॉर्डिनेटर हैं। वह वन्यजीव संरक्षण के बारे में जागरूकता कार्यक्रम भी चलाती हैं। सांपों के अलावा उन्होंने कई अन्य वन्यजीवों को भी बचाकर उनका पुनर्वास
Read More