घर में मिट्टी का मटका रखने के ज्योतिष, फेंगशुई और वास्तु उपाय
ग्लास या स्टील की तुलना में मिट्टी से बनी वस्तुएं ऊर्जा को अवशोषित नहीं करतीं, बल्कि उसे धीरे-धीरे स्थिर रूप में प्रसारित करती हैं। इसलिए घर में सुखद गति वाली सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। फेंगशुई के अनुसार, मिट्टी और जल का संयोजन अंदर की उलझनों को शमन करता है इसलिए घर में मटका रखना भावनात्मक स्तर पर स्थिरता लाता है। वास्तु और फेंगशुई के अनुसार घर में मिट्टी का मटका रखना जलधारण, ऊर्जा-संतुलन और मानसिक शांति का एक अदृश्य यंत्र है। वास्तुशास्त्र में मटका प्राकृतिक जल-स्थिरता यंत्र है। मटका
Read More