CG : 8 स्कूलों ने बनाई अपनी एक अलग पहचान… बच्चे यहां बस्ते नही, सिर्फ कॉपी और पेन लाते हैं साथ…
इंपेक्ट डेस्क. बलरामपुर। जिले के रामचन्द्रपुर विकासखंड में एक नई पहल की गई है। यहां के चन्द्रनगर संकुल केंद्र के 8 स्कूलों में कोई भी बच्चा स्कूल बैग लेकर नहीं आता। स्कूल के हर कक्षा में एक अलमारी रखी गई है जिसमें बच्चे अपनी अलग-अलग विषयों की किताबें यहां रखते हैं। अलमारी के ऊपर बकायदा बच्चों के नाम लिखे होते हैं। स्कूलों की तरफ से बच्चों को किताबों के दो सेट दिए गए हैं एक स्कूल के लिए दूसरा घर के लिए बैग के टेंशन से मुक्ति मिलने से बच्चे खासे
Read More