CG : ऑटो चालक की बेटी बनी छत्तीसगढ़ की पहली महिला ‘अग्निवीर’… दुर्ग की हिषा बघेल का नेवी में चयन… कैंसर से जूझ रहे पिता ने ऑटो बेचकर पढ़ाया…
इम्पैक्ट डेस्क. दुर्ग जिले की बेटी हिषा बघेल प्रदेश की पहली ‘महिला अग्निवीर’ बन गई है। उसका चयन नेवी के लिए हुआ है। हिषा फिलहाल ओडिशा के चिल्का में इंडियन नेवी से सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट का प्रशिक्षण ले रही हैं। उनकी यह ट्रेनिंग मार्च तक चलेगी। इसके बाद वह देश की सुरक्षा के लिए तैयार हो जाएंगी। खास बात यह है कि हिषा ने अग्निवीर बनने के लिए खुद से ही खुद को प्रशिक्षित किया है। इसके लिए वह स्कूल के दिनों से ही हर दिन दौड़ और योग के
Read More