CG : सिटी बसों के फिर से संचालन के लिए निगम ने भेजा प्रस्ताव… लेकिन खड़े-खड़े ही कंडम हो गई 70 में से 56 बसें…
इंपैक्ट डेस्क. दुर्ग। केंद्र सरकार की अर्बन ट्रांसपोर्ट योजना के तहत सस्ते ट्रांसपोर्ट के लिए शुरू की सिटी बस की योजना भिलाई-दुर्ग में फेल साबित हो रही है। दरअसल, दुर्ग-भिलाई में 130 करोड़ की लागत से यह योजना शुरू की गई थी। शुरू में दुर्ग जिले के लिए सिर्फ 70 बसें ही उपलब्ध कराई गई, उसमें भी 56 बसें ही सड़कों पर दौड़ रही थी। लेकिन तीन साल में यहीं 56 बसें अब कंडम हो गई। ठेका एजेंसी इसका टायर तक नहीं बदल पा रहा है। Read moreएंटी नक्सल आपरेशन
Read More