CG : ‘पुष्पा फिल्म’ की तरह पानी में छिपा कर रहे थे लकड़ी की तस्करी… छापे में तालाब और जंगल से मिली 25 लाख की सागौन…
इम्पैक्ट डेस्क. जगदलपुर में वन विभाग ने लकड़ी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अवैध रूप से जंगल और तालाब में छिपाकर रखा सागौन लकड़ी को अभियान चलाकर जब्त किया है। सुकमा वन परिक्षेत्र के फूलबगड़ी और मुरतोण्डा बीट में वन अफसरों ने छापामार कार्रवाई करते हुए 15 घनी मीटर सागौन लकड़ी बरामद किया है। जिसकी कीमत बाजार मूल्य के अुनसार 25 लाख बताई जा रही है। दो दिन तक चली वन अमले की कार्रवाई से लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मचा गया है। बता दें कि सुकमा वन मंडल
Read More