CG : बारदा आदिवासी बालिका छात्रावास का भवन निर्माण अधूरा… 6 साल से अटका हुआ है काम, छात्राओं को हो रही परेशानी…
इम्पैक्ट डेस्क. कांकेर। जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र कोयलीबेड़ा विकास खण्ड के आश्रित ग्राम पंचायत बारदा में निर्माणाधीन आदिवासी बालिका छात्रावास का भवन अधूरा है। ग्रामीणों एवं छात्रो के मुताबिक पिछले 6 साल से यहां निर्माण कार्य प्रगति पर है। पर अब तक भवन निर्माण पूर्ण नहीं हुआ है जबकि यह बारदा ग्राम पखांजुर से लगभग 10 किलोमीटर पर स्थित हैं जो ब्लाक के मुख्य कार्यालय से निकट्म होते हुए भी इस भवन निर्माण कार्य में इतने धीमी है इस से आन्दाजा लगाया जा सकता है कि और अन्दर आदिवासी
Read More