बीजापुर में नक्सलियों के ठिकाने तक पहुंची फोर्स, सामान छोड़कर भागे नक्सली…
cgimpact news बीजापुर 16 दिसम्बर . बीजापुर के जंगल में बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस ने धावा बोलकर नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया है. इसके पहले पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली सामान छोड़कर भाग गए. घटना बीजापुर के पेददा कोरमा के जंगल की है. अभी भी इलाके में सर्चिंग जारी है. पुलिस को सूचना मिली थी कि पेददा कोरमा के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी है. यहां नक्सली कमांडर, गंगालूर एरिया कमेटी के सचिव दिनेश मोड़ियम, गंगालूर
Read More