1 minute of reading

इम्पैक्ट डेस्क.

बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत सारकेगुड़ा से थाना बासागुड़ा और कोबरा 210 की संयुक्त टीम आउटपल्ली, सारकेगुड़ा, कोरसागुड़ा सीआरपीएफ की टीम राजपेंटा की ओर एरिया डोमिनेशन पर निकली थी। आउटपल्ली के जंगलों से दो नक्सलियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। इनके पास रखे थैला से पर्चा एवं बैनर बरामद किया गया, वहीं कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।