Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में अनूपपुर अनुभाग की बैठक जनप्रतिनिधियों के साथ सम्पन्न

अनूपपुर
हर घर तिरंगा अभियान के सफल क्रियान्वयन के संबंध में जनप्रतिनिधियों के साथ एसडीएम अनूपपुर ने बैठक कर कार्यक्रम के कार्ययोजना के संदर्भ में सुझाव प्राप्त किए। बैठक में जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने हर घर तिरंगा अभियान को जन उत्सव के रूप में जनभागीदारी के साथ मनाए जाने का निर्णय लिया। बैठक में विविध कार्यक्रमों के संदर्भ में चर्चा कर कार्ययोजना तैयार की गई। एसडीएम अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत ने सभी जनप्रतिनिधियों व नागरिकों से बैठक के माध्यम से राष्ट्रभक्ति पर केन्द्रित हर घर तिरंगा अभियान के तहत सहभागी बनने तथा हर घर तिरंगा फहराने की अपील की गई। बैठक में विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी नायब तहसीलदार श्री मंगल दास चक्रवर्ती तथा स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!