RaipurState News

कोयले से भरा ट्रेलर वाहन की चपेट में आकर एक स्कूटी सवार महिला गंभीर रूप से घायल, बाल-बाल बची पांच साल की बेटी

 गौरेला पेंड्रा मरवाही

पेंड्रा के दुर्गा चौक पर एक कोयले से भरा ट्रेलर वाहन की चपेट में आकर एक स्कूटी सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि उसकी पांच साल की बेटी इस घटना में बाल-बाल बच गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने महिला और बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। नाराज लोगों ने दुर्गा चौक में यातायात व्यवस्था को लेकर चक्काजाम कर दिया। हालांकि, पुलिस और प्रशासन के मौके पर पहुंचकर नो एंट्री के समय सीमा में बदलाव के आश्वासन के बाद चक्का जाम समाप्त कर दिया गया है।

पूरा मामला जीपीएम जिले के पेंड्रा के मुख्य चौक दुर्गा चौक का है। गुरुवार सुबह कोटमी में की ओर से गौरेला की ओर जा रहा कोयले से भरे ट्रेलर की चपेट में एक स्कूटी सवार सुषमा रजक निवासी तेंदुपारा पेंड्रा और उसकी पांच साल की बेटी आ गई। महिला इस हादसे में बुरी तरह से घायल हो गई। महिला का पैर बुरी तरह से फैक्चर हो गया। इसके बाद आसपास के लोगों ने तत्काल ऑटो की मदद से महिला और उसके बच्चे को तत्काल जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा और उसके बाद दुर्गा चौक बस स्टैंड में नाराज लोगों ने यातयात व्यवस्था को लेकर चौक पर जाम कर दिया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन के साथ एसडीएम पेंड्रारोड़ ऋचा चन्द्राकर भी मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों से चर्चा के बाद शहर में भारी वाहनों के गुजरने और प्रस्तावित बाइपास सड़क को लेकर बातचीत की गई।

एसडीएम ने तात्कालिक व्यवस्था के तहत शहर में नो एंट्री को लेकर समय सीमा पर बदलाव करने का आदेश दिया। जिसमे अब से सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक शहर के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहने का आदेश दिया गया है। एसडीएम के आश्वासन के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों का गुस्सा शांत हुआ और चक्का जाम समाप्त हुआ।