नकद भुगतान की मांग को लेकर तेंदूपत्ता संग्राहकों ने सौंपा ज्ञापन
बीजापुर। नकद भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को भैरमगढ़ ब्लाक के तेंदूपत्ता संग्राहकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संग्राहकों का कहना था कि कोरोना संकट के चलते लॉक डाउन की स्थिति निर्मित है। इसके चलते उन्हें बैंक आने जाने गाँव से शहर तक वाहन की सुविधा नहीं मिल रही है, वही मानसून भी सिर पर है। यह खेती बाड़ी का सीजन है। खाद-बीज खरीदने पैसों की आवश्यकता है। तेंदूपत्ता संग्रहण की राशि मिल जाती तो सहूलियत होती, परन्तु नकद भुगतान की सुविधा नही होने से वे बैंक में कतार लगाने मजबूर है। चूंकि आने जाने की परेशानी और लम्बी कतार के कारण उनका भी समय जाया होगा, इसलिए उनकी मांग है कि भुगतान बैंक से ना होकर फड़ मुंशी के माध्यम से नकद में किया जाए।