2 minutes of reading

इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा।

वैसे केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है और कुछ ही दिनों बाद जिले में भी मानसून दस्तक देगा जिसको लेकर निकाय ने तैयारी करनी शुरू कर दी है। नगर पालिका क्षेत्र में सफाईकर्मचारियों के द्वारा युद्ध स्तर पर सफाई कार्य किया जा रहा है। साथ ही जाम हो चुकी नालियों को भी साफ किया जा रहा है। इधर जिला प्रशासन ने जिले के तीनों निकाय को मानसून से पहले आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए है।

मानसून के पूर्व सुकमा नगर पालिका क्षेत्र में नालियों की सफाई अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। नगर पालिका सीमा में फैले नालियों से मलमा निकालने के काम को अंजाम दिया जा रहा है। नगर पालिका द्वारा शहर के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए 30 सफाई मित्रों को नाली सफाई अभियान में लगाया गया है। नगर पालिका द्वारा वर्षा ऋतु के मद्देनजर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति से निपटने की रणनीति के तहत मुख्य मार्गों सहित बड़े नालियों के गहराई तक मलमा निकालने का कार्य किया जा रहा है।

फोटो – नालियो की सफाई करते हुए सफाईकर्मचारी।


जिला प्रशासन ने भी दिए निर्देश
नगरीय क्षेत्र सहित पूरे जिले में इस साल मानसून से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में नगर पालिका सुकमा द्वारा बारिश के पूर्व नाली की सफाई कार्य जोरशोर से किया जा रहा है। ताकि वार्डों में बारिश का पानी निकासी सही ढंग से हो सके। इसके साथ ही नगर में स्वच्छ पानी की व्यवस्था के लिए पानी टंकी की सफाई किया जा चुका है।


इम्पेक्ट से चर्चा करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू ने बताया कि मानसून किसी भी वक्त दस्तक दे सकता है। ऐसे में नगर के नालियों की सफाई की जा रही है। इसके अलावा नगरीय क्षेत्र में सफाई का काम तेजी से किया जा रहा है। ताकि बारीश के समय नालिया जाम ना हो और नगरवासी को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इसके अलावा भी बारीश को देखते हुए आवश्यक तैयारी की जा रह है।