CG breaking

छत्तीसगढ़ में रेड, आरेंज जोन का नए सिरे से बंटवारा… अब जिलों में चिन्हित किए गए ब्लाक… SEE LIST

इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।

केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को जोन निर्धारित करने का अधिकार दिए जाने के बाद पहली बार सरकार ने जोन निर्धा​रण कर दिया है।

राज्य सरकार ने प्रदेश के 3 जिलों को रेड जोन में रखा है। जिनमें बालोद में डौंडीलोहारा, ​बिलासपुर में तखतपुर, मस्तुरी, कोरबा में कोरबा शामिल किया गया है।

आरेंज जोन में बालोद के बालोद व डौंडी ब्लाक, जांजगीर में बलौदा, बम्हनी​डीह, ढभरा, जैजेपुर, मालखरौदा, नवागढ़, सक्ती ब्लाक, बलौदाबाजार के भाटापारा, बिलाईगढ़, सिमगा, पलारी, कसडोल ब्लाक, बस्तर जिला के किलेपाल, नानगुर, बकावंड ब्लाक बेमेतरा जिले में नवागढ़ व बीजापुर में भैरमगढ़, दंतेवाड़ा जिले में गीदम ब्लाक को आरेंज जोन में शामिल किया गया है।

वहीं धमतरी जिले के गुजरा, कुरूद, मगरलोड, नगरी, धमतरी शहरी, दुर्ग जिले में पाटन, निकुम ब्लाक के साथ मुंगेली जिला में लोरमी और मुंगेली ब्लाक को आरेंज जोन रखा गया है।

रायगढ़ जिले में लैलुंगा, धरमजयगढ़, राजनांदगांव जिले में मोहला, धुमका, छुरिया, डोंगरगांव, डोंगरगढ़ ब्लाक को आरेंज जोन में रखा गया है।

सरगुजा जिले के मैनपाट, अंबिकापुर, बतौली, लखनपुर, लुंड्रा, उदयपुर व सीतापुर ब्लाक को आरेंज जोन में रखा गया है।

कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल, कांकेर, भानुप्रतापपुर ब्लाक, राजधानी रायपुर के अभनपुर, आरंग, धरसीवां, रायपुर शहरी इलाके को आरेंज जोन में रखा गया है।

बलरामपुर जिले के कुसमी, राजपुर, शंकरगढ़, रामानुजगंज, वाड्राफनगर एवं गरियाबंद जिले के राजिम ब्लाक, जशपुर जिले के पत्थलगांव, बगीचा ब्लाक व कोंडागांव जिले के फरसगांव, कोरिया जिले के भरतपुर, खड़गांव ब्लाक, महासमुंद जिले के बागबाहरा, महासमुंद, पिथौरा, बसना, सरायपाली, सूरजपुर जिले के सूरजपुर, ओड़गी, रामानुज नगर, कवर्धा जिले के सहसपुर—लोहारा, पंडरिया, बिलासपुर जिले के कोटा, बिल्हा, बिलासपुर शहरी व रायगढ़ जिले के बरमकेला, सारंगढ़, खरसिया, लैलुंगा, धरमजयगढ़ और रायगढ़ शहरी को आरेंज जोन में शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *