Nokia ने पेश किए तीन नए 4G फीचर फोन्स
नई दिल्ली
Nokia ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली HMD Global ने नए फीचर फोन्स को इंट्रोड्यूस किया है. कंपनी ने Nokia 215, Nokia 225 और Nokia 235 4G फीचर फोन्स को पेश किया है. ये फोन्स अलग-अलग कलर, T9 कीबोर्ड, ब्लूटूथ, FM रेडियो, QVGA स्क्रीन और रिमूवेबल बैटरी के साथ आते हैं.
भले ही ये हैंडसेट फीचर फोन्स हो, लेकिन कई रीजन में इसमें क्लाउड ऐप्स का एक्सेस मिलेगा. अफ्रीका, भारत, मिडिल ईस्ट और दूसरे रीजन में ये फोन्स क्लाउड ऐप्स के साथ आएगा. इसमें न्यूज, वेदर और YouTube Shorts जैसे फीचर्स एक ही जगह पर मिलेंगे.
तीनों ही फीचर फोन्स एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं. Nokia 215 4G में 2.8-inch का डिस्प्ले, Nokia 225 4G में 2.4-inch का डिस्प्ले और Nokia 235 4G में 2.8-inch का डिस्प्ले मिलता है. ये सभी स्क्रीन QVGA रेज्योलूशन वाली हैं. ये सभी फोन्स Unisoc T107 प्रोसेसर पर काम करता है.
तीनों ही फीचर फोन्स S30+ सॉफ्टवेयर पर काम करते हैं. इनमें MP3 प्लेयर और FM रेडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं. Nokia 215 4G में कैमरा नहीं मिलता है. वहीं Nokia 225 4G में VGA कैमरा और Nokia 235 4G में 2MP का कैमरा मिलता है. Nokia 215 4G में रियर टॉर्च मिलता है, जबकि बाकि दोनों फोन्स में रियर LED फ्लैश मिलता है.
कनेक्टिविटी की बात करें, तो तीनों ही फीचर फोन्स में Bluetooth 5.0, 3.5mm हेडफोन जैक, USB टाइप-सी पोर्ट मिलता है. इसमें 64MP RAM और 128MB का स्टोरेज मिलता है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इन सभी में 1450mAh की बैटरी मिलती है.
Nokia 215 4G तीन कलर ऑप्शन पीच, ब्लैक और डार्क ब्लू कलर में लॉन्च हुआ है. इस फोन की कीमत 59 यूरो (लगभग 5280 रुपये) है. वहीं Nokia 225 4G को पिंक और डार्क ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 69 यूरो (लगभग 6,170 रुपये) है.
Nokia 235 4G को ब्रांड ने ब्लू, ब्लैक और पर्पल कलर में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 79 यूरो (लगभग 7,070 रुपये) है. इस फोन को पहले यूरोप में लॉन्च किया गया है, जिसे बाद में भारत समेत दूसरे रीजन में लॉन्च किया जाएगा.