1 minute of reading

कवर्धा

कल यानी छह अप्रैल को गृहमंत्री अमित शाह कवर्धा के दौरे पर रहेंगे। वे शहर के सरदार पटेल मैदान में आयोजित होने वाले जनसभा को संबोधित करेंगे। इस आयोजन को लेकर आज शुक्रवार को कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा समेत अन्य भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

कबीरधाम जिला राजनांदगांव लोकसभा सीट अंतर्गत आता है। कबीरधाम जिले में दो विधानसभा क्षेत्र है, जिसमे कवर्धा व पंडरिया शामिल हैं। इस जिले में कुल 804 मतदान केंद्र हैं। इस बार राजनांदगांव लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान सांसद संतोष पांडेय हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं। इन दोनों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। दोनों पार्टी द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है।