Breaking News

बीजापुर में ग्राम पंचायतों की आड़ में फर्जी बिल थमाकर पैसा डकारने के मामले में होगी जांच… प्रमुख सचिव ने कहा अधिकारियों से मंगवाई है डिटेल…

इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।

बीजापुर जिले में जिले के ग्राम पंचायतों से फर्जी बिल बनाकर 14वें वित्त की राशि पर डकैती की कोशिश की खबर पर जांच की आंच तय हो गई है। इम्पेक्ट से चर्चा में विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी ने कहा कि अधिकारियों से इस मामले की डिटेल मंगवाई है। एक—दो दिन में सब कुछ साफ हो जाएगा।

देखें इम्पेक्ट की खबर…

बीजापुर में पंचायतों के फंड पर डाका डालने की कोशिश… जिला पंचायत सीईओ की भूमिका पर उठ रहे सवाल… कलेक्टर ने फर्म के चैक करने पर रोक लगाई… कांग्रेस पदाधिकारी अजय सिंह ने उठाया मामला…

आज ही इम्पेक्ट ने इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा किया है जिसमें कांग्रेस के नेता अजय सिंह ने आरोप लगाया है कि बीजापुर जिले के सभी 125 ग्राम पंचायतों में 14वें वित्त आयोग की जो राशि जमा थी उसे खर्च करने के लिए बर्तन, आरओ, फोटो कॉपी मशीन, खेल—कूद की सामग्री की बिलों को जमा कर पैसा निकालने की कोशिश की जा रही है। हांलाकि इस मामले में बीजापुर कलेक्टर ने बैंकों को पंचायतों के चैक क्लियर करने पर रोक लगा दिया है।

इस मामले को लेकर देर शाम प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी से इम्पेक्ट ने चर्चा की जिस पर उन्होंने बताया कि खबर उन्होंने देख ली है। इस संबंध में अधिकारियों से डिटेल मंगवाई गई है उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। पर यदि गड़बड़ी पाई जाती है तो​ निश्चित तौर पर जिम्मेदार के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *