एक माह बाद सजेगा सुकमा का साप्ताहिक बाजार…
इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।
बीते 25 मार्च को लॉक डाउन की घोषणा हुई थी जिसके बाद से जिले में साप्ताहिक बाजार लगनी बंद हो गई थी। लेकिन ग्रीन जोन जिला होने के कारण सोमवार 4 मई से साप्ताहिक बाजार सजेगी।
इसे लेकर प्रशासन ने गाइड लाइन जारी की है। बाजार तो खुलेगा लेकिन बाजार में व्यापारी और ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखना पड़ेगा। साथ ही मास्क भी लगाना जरूरी होगा।
सोमवार को जिला मुख्यालय की साप्ताहिक बाजार लगेगी। पिछले 25 मार्च के बाद पहली बार बाजार लगेगी। जिसको लेकर लोगो में खुशी भी है और प्रशासन के समक्ष चुनोती भी है। क्योंकि दक्षिण बस्तर में अधिकांश ग्रामीण इलाक़ा पूरी तरह साप्ताहिक बाजार पर निर्भर है।
ऐसे में अपनी जरूरतमंद समान लेने के लिए बाजार जाना पसंद करते है। लेकिन लॉक डाउन के चलते बाजार बन्द हो गई थी जिसके कारण ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अब जिले में सभी जगहों पर साप्ताहिक बाजार लगेगी। जिससे लोगों को राहत पहुंचेगी।
सभी दुकानें लगेगी लेकिन सड़कों के किनारे नही लगेगी
साप्ताहिक बाजार स्थल पर सभी दुकाने लगेगी। जैसे पहले बाजार लगती थी ठीक वैसे ही दुकाने लगेगी। लेकिन सड़को के किनारे जैसे वनोपज दुकानदार वो नही लगाएंगे। बाकी वो अपने घरों में या दुकानों में वनोपज का काम कर सकते है। बाकी व्यापारी अपने घरों या दुकान से व्यापार कर सकते है। लेकिन सड़को के किनारे लगने वाली दुकाने नही लगेगी। वही जिला मुख्यालय के साप्ताहिक बाजार स्थल को सेनेटाइज किया गया।
सोशल डिस्टेंस और नियमों का करना होगा पालन
साप्ताहिक बाजार के दौरान व्यापारी और ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा। साथ ही मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा। इसके अलावा शासन के निर्देशों का पालन करना होगा।
प्रशासन के समक्ष होगी चुनोती
साप्ताहिक बाजारों में काफी भीड़ होती है। ऐसे में प्रशासन के समक्ष काफी चुनोती होगी। भले सुकमा जिला ग्रीन जोन हो लेकिन खतरा अभी टला नही है। ऐसे में बाजारों में आने वाली भीड़ को सोशल डिस्टेंस और मास्क लगवाना किसी चुनोती से कम नही होगा।
इम्पेक्ट से चर्चा करते हुए कलेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि सुकमा ग्रीन जोन में है। ऐसे में सावधानी बरतते हुए साप्ताहिक बाजार लगेगी जिसमे स्थानीय प्रशासन व्यपारियो ओर ग्रामीणों को शोसल डिस्टेंस का पालन कराएगी। धीरे-धीरे स्थिति को सामान्य कराने का प्रयास किया जा रहा है।