गीदम की महिला ने कहा उसने किसी कागज पर हस्ताक्षर नहीं किए… बच्चे के दूध के लिए बेचा फ्रिज… प्रशासन मीडिया को नोटिस जारी कर लीपापोती में जुटा…
इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम से सटे हारम पंचायत में एक महिला के बयान को खबर बनाने के बाद प्रशासन ने अपनी भौवें तान दी हैं। बच्चे के दूध के लिए फ्रिज बेचने की खबर को झुठलाने के लिए महिला का एक बयान कथित तौर पर प्रशासन ने लिया है। जिस पर फिर एक विडियो से इस बात की पुष्टि हो रही है कि यह बयान भी संदेहों में है…
महिला ने कहा जरूरत पूरी करने फ्रिज बेचकर पैसा लिया… पत्रकार ने खबर बनाई और पोर्टल पर डाली, प्रशासन ने जारी की नोटिस, कहा एफआईआर करवाएंगे… मामला दंतेवाड़ा का…
इस विडियो में महिला कह रही है कि उसने रिपोर्टर को जो बताया था वह पूरी तरह सही था। उसने बच्चे के दूध के लिए फ्रिज बेचा था। हांलाकि महिला ने इस बात को भी स्वीकार किया कि उसके परिवार को दो बार 4—4 किलो चावल दिया गया। जो पर्याप्त नहीं था।
देखें विडियो
प्रशासन ने वेब पोर्टल को थमाई थी ये नोटिस देखें