National News

पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आवास योजनाओं के अंतर्गत 24,184 आवासों का ई-लोकार्पण किया

नई दिल्ली
पीएम मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं अन्य आवास योजनाओं के अंतर्गत 24,184 घरों का ई-लोकार्पण किया। ये आवास 1,411 करोड़ की लगत से बने हैं।

मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की भी गारंटी
पीएम ने कहा कि आज जिन परिवारों को उनका नया घर मिला है, उन सब परिवारजनों को मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। जब ऐसे काम होते हैं, तभी देश कहता है 'मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की भी गारंटी।'

पीएम ने इस दौरान कहा कि अभी पिछले महीने ही मुझे वाइब्रेंट गुजरात समिट में आने का मौका मिला था। वाइब्रेंट गुजरात के 20 साल पूरे हो चुके हैं। इस बार का आयोजन भी आपने बहुत शानदार तरीके से किया। ये गुजरात और देश के लिए निवेश के लिहाज से बहुत बेहतर कार्यक्रम था। पीएम ने कहा कि किसी भी गरीब के लिए उसका अपना घर उसके उज्ज्वल भविष्य की गारंटी होता है।

error: Content is protected !!