जिला सुकमा में 01 ईनामी महिला नक्सली के द्वारा किया गया आत्मसर्मपण …
Getting your Trinity Audio player ready...
|
सीजी इम्पैक्ट न्यूज़
सुकमा, 30 दिसम्बर . जिला में सुन्दरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर (छ.ग.) कमलोचन कश्यप, उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज दंतेवाड़ा, विकास कठेरिया, उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज दंतेवाड़ा के मार्ग-दर्शन एवं किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा एवं सुरेन्द्र सिंह, कमाण्डेन्ट 231 वाहिनी सीआरपीएफ के निर्देशन तथा मुनीश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी 231 वाहिनी सीआरपीएफ, प्रभात कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्स ऑप्स सुकमा, एवं परमेश्वर तिलकवार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा के पर्यवेक्षण में छत्तीसगढ़ शासन की “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति” एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “पूना नर्कोम अभियान” नई सुबह, नई शुरूआत से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय महिला नक्सली सदस्या माड़वी सोमड़ी पति सन्ना (सीएनएम सदस्या) निवासी चिंगावरम थाना गादीरास जिला सुकमा के द्वारा आज दिनॉक 30.12.2023 को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में उत्तम प्रताप सिंह, उप पुलिस अधीक्षक बस्तर फाईटर सुकमा एवं उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, 231 वाहिनी सीआरपीएफ के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया।आत्मसमर्पित महिला नक्सली के विरूद्ध थाना गादीरास में 15/14 धारा 147, 148, 149,427,435 भादवि 25-27 आर्म्स एक्ट के प्रकरण में पुलिस अधीक्षक द्वारा 3000/- तीन हजार रूपये का ईनाम पूर्व से उद्घोषित था।आत्मसमर्पित महिला नक्सली को शासन के नक्सलवाद उन्मूलन निती के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधाएँ प्रदाय किया जायेगा।