Getting your Trinity Audio player ready...
1 minute of reading

सीजी इम्पैक्ट न्यूज़
जगदलपुर, 24 दिसम्बर।
 छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिरीक्षक अशोक जुनेजा ने आज बस्तर संभाग में नक्सली समस्या को लेकर अभियान की समीक्षा की। जिसमें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नक्सल अभियान विवेकानंद पुलिस महानिरीक्षक तथा स्थानीय पुलिस अधिकारियों एवं सुरक्षाबलों की बैठक कर आगामी समय पर नक्सली अभियान के संबंध में बेहतर रणनीति एवं परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए विकास एवं सुरक्षा के संबंध में निर्देश दिया गया।  पुलिस द्वारा जारी इस समीक्षा बैठक में नक्सल विरोधी अभियान, विकास कार्य की सुरक्षा एवं वीआईपी सुरक्षा आदि पर महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा कर दिशा निर्देश दिया गया।  विदित हो कि पिछले पन्द्रह दिनों से बस्तर में लगातार नक्सली हिंसा को देखते हुए यह बैठक आयोजित की गई।