Getting your Trinity Audio player ready...
1 minute of reading

कलेक्टर द्वारा परिजनों को निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त चैक प्रदान किया गया\

cgimpact news
कोण्डागांव, 14 दिसंबर. निर्वाचन कार्य पूर्ण करके घर लौट रहे कर्मचारियों की आकस्मिक दुर्घटना में मृत्यु पर गुरूवार को कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त अनुग्रह प्रतिकर राशि को चैक के रूप में कर्मचारियों के परिजनों को प्रदान किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों के परिजनों से मुलाकात कर उनसे चर्चा की एवं जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मद्द का आश्वासन दिया गया।

इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुग्रह प्रतिकर राशि के रूप में स्वीकृत 15-15 लाख रूपये की राशि प्रदान की गयी। इसमें स्व. हरेन्द्र उईके की पत्नी रंजू उईके, स्व. शिवकुमार नेताम की पत्नी कचरों नेताम एवं स्व. संतराम नेताम की पत्नी शांति नेताम को अनुग्रह राशि प्रदान की गयी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा ठाकुर, अधीक्षक केएल नेताम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।