District Bastar (Jagdalpur)

मतगणना में संलग्न महिला कर्मियों सहित सभी अधिकारियों द्वारा बेहतर तरीके से निर्वाचन दायित्वों का निर्वहन के लिए कलेक्टर ने की सराहना

Getting your Trinity Audio player ready...

जगदलपुर 05 दिसम्बर कलेक्टर  विजय दयाराम के. ने विधानसभा निर्वाचन के दौरान सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को बेहतर ढंग से मिले दायित्व निर्वहन की बधाई देते हुए कहा कि निर्वाचन सम्बन्धी जो जिम्मेदारी दी गई उसे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने पूरी तन्मयता से किया। मतगणना कार्य में संलग्न महिला कर्मियों द्वारा बेहतर तरीके से किया गया, इसके लिए उन सभी महिलाओं को विशेष बधाई दी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में अधिकांश समय निर्वाचन कार्य में जाएगा इसे मद्देनजर रखते हुए वर्किंग सीजन में विभागों के सभी दायित्वों का निर्वहन करें। कलेक्टर  विजय मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

कलेक्टर ने धान उपार्जन की स्थिति, धान उठाव के लिए डीओ काटने की स्थिति, मिलर्स का पंजीयन इत्यादि की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के आधार पर धान का उठाव करवाना सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदार, पटवारियों एवं मॉनिटरिंग ग्रुप के नोडल अधिकारी उपार्जन केंद्रों का सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीमावर्ती इलाकों में विशेष निगरानी करने की आवश्यकता बताई। साथ ही अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने अनुभाग के प्रत्येक समिति का प्रतिदिन की डाटा का जांच करते हुए बारदाना की उपलब्धता, धान खरीदी में 70-30 प्रतिशत के आधार पर लघु, सीमांत और बड़े किसानों का टोकन काटने व उपार्जन करने की स्थिति का जांच करें।
कलेक्टर ने बैठक में स्व सहायता समूहों तथा समितियों का लंबित भुगतान की कार्यवाही को तत्काल करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने ने एमआरएफ और एसएलआरएम सेंटर की स्थिति, सीमार्ट, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड के सम्बंध में सभी विकासखण्ड के एसएडीओ से इसकी प्रगति की समीक्षा किए। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कार्यों में प्रगति, पशुधन विकास विभाग की योजनाओं, लाईवलीहुड मिशन के कार्यों, सघन मोतियाबिंद जांच, बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण मद, विशेष केंद्रीय सहायता मद, जिला खनिज न्यास संस्थान मद और सीएसआर मद के कार्यों की प्रगति की समीक्षा किए। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के कर्मचारियों का पेंशन प्रकरणों को कोष, लेखा एवं पेंशन से आपत्ति लगने के उपरांत निराकरण करवाने के साथ-साथ आगामी माहों में सेवानिवृत होने वाले के अधिकारी-कर्मचारियों के सभी स्वत्वों का निराकरण करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर सीईओ  प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल, आयुक्त नगर निगम  हरेश मंडावी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।