पुलिया निर्माण के बाद पहली बार चांदनी चौक के पुलिया की सफाई मे जुटा निगम अमला
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर 02 दिसम्बर . नगर निगम के द्वारा शहर में चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान के तहत शहर के साफ सफाई में निगम प्रशासन पूरी सजकता के साथ कार्य को अंजाम दे रहा है । जिसके तहत पहली बार चांदनी चौक में बड़े पुलिया की सफाई करने में निगम अमला जुटा हुआ है । जिसके लिए आयुक्त हरेश मंडावी स्वयं स्थल पर रहकर सफाई कर्मचारियों का हौसला अफजाई कर रहे हैं ।
चांदनी चौक स्थित पुलिया की सफाई करने में निगम स्वच्छता विभाग के 20 कर्मचारियों का दल ,जेट मशीन एवं सक्शन पंप से सफाई करने में जुटा हुआ है जिसमें कर्मचारी कड़ी मशक्कत के साथ इस पुलिया को सफाई करने में लगातार कार्य कर रहा है । इतने बड़े पुलिया का सफाई करने में स्वच्छता कर्मचारियों को काफी परेशानी हो रही है इसके बावजूद भी कर्मचारी मुस्तैदी के साथ सफाई अभियान में जुटे हुए हैं ।
आयुक्त श्री मंडावी ने बताया चांदनी चौक पुलिया के सफाई होने से जल भराव की समस्या उत्पन्न नहीं होगी ,पुलिया निर्माण के बाद पहली बार इस पुलिया की निगम प्रशासन के सफाई कर्मचारीयों द्वारा कड़ी मेहनत के साथ सफाई किया जा रहा है । इसी तरह कार्य करने से सभी मिलकर हम हमारे शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की परिकल्पना को साकार करेंगे । विशेष सफाई अभियान लगातार चलाया जा रहा है प्रतिदिन सफाई कर्मचारियों की गैंग शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नालियों एवं पुलियों की सफाई जा रही है । इस अभियान का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है ।