Big news

CG : कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन शुरू… मालगाड़ियां रोकी, जमकर की नारेबाजी…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ में ट्रेनों को रद्द करने लेकर बुधवार को कांग्रेस का प्रदेश भर में रेल रोको आंदोलन शुरू हुआ। बिलासपुर जिले के करगी रोड कोटा स्टेशन में सुबह पांच बजे से सात बजे तक मालगाड़ियों को रोककर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

कांग्रेस नेता विजय केशरवानी की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह पांच बजे से पहले ही कोटा रेलवे स्टेशन पर जा धमके और उन्होंने रेल प्रबंधन द्वारा लगातार गाड़ियां रद्द करने के खिलाफ जोरदार नारे लगाते हुए स्टेशन के अप एंड डाउन दोनों रेल लाइनों की घेराबंदी कर दी और नारेबाजी की। कार्यकर्ता पटरियों पर लेट गए और गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी।