Technology

WhatsApp में अब भेज सकते हैं HD वीडियोज… ऐसे काम करता है नया फीचर…

इम्पैक्ट डेस्क.

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में लगातार नए फीचर्स शामिल किए जाते हैं और बदलाव किए जा रहे हैं। बीते दिनों यूजर्स को HD क्वॉलिटी में फोटोज शेयर करने का विकल्प दिया गया है और नए फीचर के साथ वॉट्सऐप पर भेजने पर फोटोज की क्वॉलिटी पर असर नहीं पड़ता। यूजर्स ऐसे ही फीचर की मांग वीडियोज के लिए भी कर रहे थे और अब कंपनी ने उनकी सुन ली है। वॉट्सऐप में HD वीडियोज भेजने से जुड़ा नया फीचर दिया जा रहा है। 

मेटा की ओनरशिप वाली मेसेजिंग ऐप में HD वीडियो शेयरिंग का सपोर्ट अब दिया गया है। यानी अब यूजर्स 720p रेजॉल्यूशन में फोटोज सेंड और रिसीव कर सकते हैं। यह पहले के मुकाबले दोगुनी रेजॉल्यूशन क्वॉलिटी है। नया HD वीडियो फीचर अगले कुछ सप्ताह में सभी ऐप यूजर्स के लिए ग्लोबली रोलआउट कर दिया जाएगा। इस फीचर को iOS, एंड्रॉयड और वेब वर्जन्स सभी का हिस्सा बनाया जाएगा और यूजर्स हाई-क्वॉलिटी वीडियोज शेयर कर सकेंगे। 

यह है HD वीडियो भेजने का तरीका
– वॉट्सऐप पर कोई भी वीडियो HD क्वॉलिटी में भेजने के लिए उस कॉन्टैक्ट की चैट विंडो ओपेन करें, जिसे वीडियो भेजना है। 
– इसके बाद अटैचमेंट आइकन पर टैप करने के बाद वह वीडियो सेलेक्ट करें, जिसे हाई-क्वॉलिटी में भेजना चाहते हैं।
– अब आपको दाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे ‘HD’ बटन पर टैप करना होगा और वीडियो हाई डेफनिशन क्वॉलिटी में भेजा जाएगा। 
– आखिर में सेंड बटन पर टैप करना होगा और यह वीडियो रिसीव करने वाले को भी नोटिफिकेशन दिखाया जाएगा कि उसे HD वीडियो भेजा गया है। 

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म पर यूजर्स लंबे वक्त से HD वीडियो शेयरिंग फीचर की मांग कर रहे थे क्योंकि अब तक वॉट्सऐप पर कोई वीडियो भेजने पर उसकी क्वॉलिटी खराब हो जाती थी। यह फीचर उन यूजर्स के लिए बेहद काम का है, जिन्हें खास वीडियोज अपनों के साथ शेयर करने हैं और वे मौजूदा वीडियो क्वॉलिटी के साथ समझौता नहीं करना चाहते। 

बिना नाम के क्रिएट करें वॉट्सऐप ग्रुप
हाल ही में वॉट्सऐप यूजर्स को बिना कोई नाम या फिर टॉपिक तय किए वॉट्सऐप ग्रुप्स बनाने का विकल्प दिया गया है। ऐसे ग्रुप्स में नाम की जगह इसके मेंबर्स के नाम या नंबर दिखेंगे और अधिकतम 6 मेंबर्स को बिना नाम वाले ग्रुप का हिस्सा बनने का मौका दिया जाएगा। मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने खुद इस फीचर की जानकारी दी और बताया कि इसका फायदा यूजर्स को अगले कुछ सप्ताह में मिलेगा।