केजरीवाल कांग्रेस के दोस्त या चैलेंजर?… CM भूपेश बघेल ने दिया ऐसा जवाब कि लगने लगे ठहाके…
इम्पैक्ट डेस्क.
इस साल के अंत तक कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल बीते दिनों छत्तीसगढ़ पहुंचे। सीएम केजरीवाल ने वहां दस गारंटी की घोषणा कर दी है। एक तरफ 26 विपक्षी दलों ने मिलकर ‘INDIA’ नाम का एक विपक्षी मोर्चा बनाया है। ‘INDIA’ में केजरीवाल की पार्टी भी शामिल है। तो वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के लिए केजरीवाल चुनौती बनते जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से पूछा गया कि क्या केजरीवाल कांग्रेस के चैलेंजर हैं? इसपर बघेल ने कुछ ऐसा बोला कि ठहाके लगने लगे।
केजरीवाल- कांग्रेस के दोस्त या चैलेंजर?
इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में सीएम भूपेश बघेल से एक पत्रकार ने पूछा, ‘आप केजरीवाल को चैलेंजर मानते हैं? या वो आपके प्रदेश में आए हैं तो उनका स्वागत करेंगे? क्या कहेंगे आप केजरीवाल पर?’ इसपर सीएम बघेल ने कहा, ‘देखिए… केजरीवाल जी की मैं प्रशंसा करूंगा। खबर में कैसे बने रहना है, उन्हे बखूबी आता है। जब से केजरीवाल छत्तीसगढ़ आए हैं तब से पत्रकार मुझसे यही सवाल पूछ रहे हैं।’
क्यों लगे ठहाके
सीएम बघेल ने आगे कहा, ‘केजरीवाल छत्तीसगढ़ आ गए। एक हॉल बुक कराया। कुछ कार्यकर्ताओं से बातचीत की। आज रायपुर से लेकर दिल्ली तक के सारे पत्रकार मुझसे उन्हीं के बारे में सवाल पूछ रहे हैं। उनकी खासियत है कि मीडिया में कैसे बने रहना है। कभी खांस कर बन जाएंगे तो कभी बात कर के बन जाएंगे।’ भूपेश बघेल ने जैसे ही आखिरी वाक्य बोला वैसे ही वहां मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में नवंबर-दिसंबर में चुनाव होने हैं। भाजपा ने कुल 90 सीटों में 21 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। राज्य में कांग्रेस की सरकार है। बीते दिनों सी वोटर ने सीएम फेस को लेकर एक सर्वे किया था। सर्वे में 49 फीसदी लोगों ने बताया कि उन्हें सीएम पद के लिए भूपेश बघेल पसंद हैं। वहीं 24 फीसदी लोगों ने बताया कि उन्हें भाजपा के रमन सिंह सीएम पद के लिए पसंद हैं।