District Dantewada

दंतेवाड़ा के जूडो खिलाड़ी का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन… राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन होने पर कलेक्टर विनीत नंदनवार ने जूडो खिलाड़ी को दी बधाई…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पैक्ट डेस्क.

दंतेवाड़ा । भारतीय जूडो महासंघ के तत्वाधान में राष्ट्रीय कैडेट जूडो प्रतियोगिता आई आई एस जे एस डबलु तोरंगालू कर्नाटक में 5 जुलाई से 10 जुलाई तक आयोजित की जा रही है। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश की टीम हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ तथा बलौदा बाजार भाटापारा जिला जूडो संघ द्वारा राज्य स्तरीय कैडेट जूडो प्रतियोगिता (बालक/बालिका) का आयोजन 17 जून से 18 जून को किया गया था ।
जिसमें जिला जूडो संघ दंतेवाड़ा के सचिव सरजीत सिंह बख्शी के मार्गदर्शन में कोच भाग्य कुमार के नेतृत्व में जिले के जूडो खिलाड़ी रामकुमार कोर्राम 16 वर्ष -50 कि.ग्रा., शुभम तेलम -55 कि.ग्रा., अभिषेक कावड़े 17 वर्ष -55 कि.ग्रा., कुमारी नीतू मंडावी 15 वर्ष -40 कि. ग्रा., कु. हिड़मे मरकाम 16 वर्ष -50 कि. ग्रा., कुमारी रचना रंजमी 17 वर्ष -55 कि.ग्रा. वर्ग में भाग लिये ।
राज्य स्तरीय कैडेट जूडो प्रतियोगिता भाटापारा में दंतेवाड़ा के खिलाड़ी शुभम तेलाम ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई । वहीं रामकुमार कोर्राम सिल्वर मेडल तथा अभिषेक कावड़े ने ब्रान्च मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया ।
सभी खिलाड़ियों ने आज कलेक्टर से सौजन्य भेंट कर अपनी उपलब्धियों के बारे में बताया । कलेक्टर विनीत नन्दनवार ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं व बधाई देते हुए राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में मैडल जीतने के लिए प्रोसहित किया ।
इस अवसर पर सचिव सरजीत सिंह बख्शी, जूडो कोच भाग्य कुमार, ज्वाला ठाकुर, निकेत भगत सहित जूडो खिलाड़ी उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!