Saturday, January 24, 2026
news update
Markets

बिक गया सहारा इंडिया का बीमा कारोबार : SBI Life ने किया अधिग्रहण…

इम्पैक्ट डेस्क.

बीमा नियामक भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने शुक्रवार को कहा कि उसने सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (SILIC) के जीवन बीमा कारोबार को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एसबीआई लाइफ) में स्थानांतरित करने का फैसला किया है।

बीमा नियामक ने कहा कि एसबीआई लाइफ तत्काल प्रभाव से पॉलिसीधारकों की संपत्ति से समर्थित SILIC की लगभग दो लाख पॉलिसियों की पॉलिसी देनदारियों को अपने हाथ में ले लेगा। IRDAI के मुताबिक उसने सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (SILIC) के सभी पॉलिसीधारकों के लिए सुचारु परिवर्तन सुनिश्चित करने को जरूरी कदम उठाए हैं। इसके साथ ही एसबीआई लाइफ को SILIC के पॉलिसीधारकों तक पहुंचने के लिए पर्याप्त कदम उठाने का निर्देश दिया गया है। इसके जरिए SILIC के पॉलिसीधारकों के हर सवालों जवाब देने की कोशिश की जाएगी। 

बता दें कि सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (SILIC) को जीवन बीमा के व्यवसाय को चलाने के लिए 2004 में रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र दिया गया था। हालांकि, IRDAI ने 2017 में बीमाकर्ता के व्यवसाय का प्रबंधन करने के लिए एक प्रशासक नियुक्त किया था।

error: Content is protected !!