Big news

LPG सस्ता, खत्म हो रही पैन-आधार लिंकिंग की डेडलाइन और 12 दिन बंद रहेंगे बैंक… जानिए जून के बड़े बदलाव…

इम्पैक्ट डेस्क.

जून का महीना शुरू हो चुका है। इस महीने में फाइनेंस से जुड़ी कई जरूरी डेडलाइन है। अगर आप इस डेडलाइन तक अपना काम निपटाने से चूक गए तो बड़ी परेशानी हो सकती है। वहीं, जून महीने के पहले दिन ही कमर्शियल LPG गैस सिलेंडरों की कीमतों पर राहत भी मिली है। आइए जानते हैं जून महीने में क्या कुछ होने वाला है।

एलपीजी हुआ सस्ता
कमर्शियल LPG गैस सिलेंडरों की कीमतों में 83.50 रुपये की कटौती हुई है। दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1773 रुपये है। इससे पहले दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 1856.50 रुपये पर था। कहने का मतलब है कि आज से 83.50 रुपये सस्ता हो गया है।

पैन-आधार लिंकिंग
30 जून तक पैन और आधार की लिंकिंग कराने का मौका है। इस डेडलाइन को चूक गए तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो सकता है। वहीं, इसके बाद लिंकिंग कराने पर आपको 10 हजार रुपये तक जुर्माना देना पड़ेगा।

हायर पेंशन की डेडलाइन
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ ने हायर पेंशन स्कीम के लिए अप्लाई करने का 26 जून तक मौका दिया है। पहले यह डेडलाइन 3 मई थी। आप ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाकर हायर पेंशन के लिए आवेदन दे सकते हैं।

वित्तीय लेनदेन का ब्योरा देने का मौका
बैंकों, विदेशी विनिमय डीलरों और अन्य रिपोर्टिंग इकाइयों के पास अपने ग्राहकों के 2022-23 के ऊंचे मूल्य के लेनदेन की जानकारी देने के लिए एसएफटी रिटर्न दाखिल करने को कुछ और दिन हैं। बता दें कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वित्तीय लेनदेन का ब्योरा (एसएफटी) दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 मई थी। एसएफटी रिटर्न दाखिल करने में देरी पर हर दिन के हिसाब से 1,000 रुपये तक का जुर्माना लगता है। 

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स महंगा
अब इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर खरीदने के लिए आपको ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे। भारी उद्योग मंत्रालय ने FAME-II सब्सिडी राशि कम कर दिया है। अब यह 10,000 रुपये प्रति kWh है। ऐसे में अधिकतर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स 25,000 रुपये से 35,000 रुपये तक महंगे हो सकते हैं।

अनक्लेम्ड डिपॉजिट पर अभियान
बैंकों में लावरिस जमा राशि पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) अभियान शुरू करने जा रहा है। इस अभियान का नाम ‘100 दिन 100 भुगतान’ है। बीते दिनों रिजर्व बैंक ने बैंकों को इस संबंध में निर्देश दिया था।

गो फर्स्ट की उड़ान
ऐसा अनुमान है कि जून में गो फर्स्ट की उड़ान सेवाएं एक बार फिर शुरू हो जाएंगी। कर्ज की वजह से कंपनी ने स्वैच्छिक दिवालिया के लिए आवेदन किया था। इस आवेदन के साथ ही 3 मई से उड़ान सेवाएं भी ठप हैं।

12 दिन बंद रहेंगे बैंक
जून महीने में देश के अलग-अलग राज्यों में 12 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। इन दिनों पर बैंक ब्रांचों में जारी 2,000 रुपये के नोटों की अदला-बदली की प्रक्रिया में दिक्कत आ सकती है। हालांकि, 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए 30 सितंबर तक मौका दिया गया है।