District Dantewada

साहू संघ प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू के जन्मोत्सव पर माता दंतेश्वरी से दीर्घायु होने की कामना कर फल वितरण किया गया…

इम्पैक्ट डेस्क. दंतेवाड़ा.

जिला साहू संघ दंतेवाड़ा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ साहू संघ टहल साहू के जन्मोत्सव पर माता दंतेश्वरी मंदिर पहुंच कर माता दंतेश्वरी से उनके जन्मदिन के सुअवसर पर दीर्घायु होने सहित कुशल स्वास्थ्य की कामना कर जरूरतमंदों को फल वितरण किया गया ।
01 जून 2023 को छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू जी के जन्मदिन के अवसर पर पूरे प्रदेश में उत्सव का माहौल है, प्रदेश, जिला एवं तहसील स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । छत्तीसगढ़ प्रदेश में अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद टहल साहू जी के द्वारा समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का काम किया साथ ही कई रूढ़िवादी परंपराओं को भी समाज से खत्म कर एक नई पहचान बनाई है । उनके कार्यकाल में साहू समाज ने समाज हित के कई कार्य किये है जिनमें सद्भावना यात्रा, नशा मुक्ति अभियान जैसे कार्य सम्मिलित है । जिसके लिए प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू की पूरे प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बनी है ।
पूरे छत्तीशगढ़ में साहू समाज सबसे बड़ा समाज है जिसके प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू जी के जन्मोत्सव के अवसर पर जिला साहू संघ दंतेवाड़ा द्वारा माता दंतेश्वरी के दर्शन कर दीर्घायु होने सहित उचित कुशल स्वास्थ्य की कामना कर जरूरतमंदों को फल वितरण किया गया । इस अवसर पर जिला साहू संघ के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र साहू, जिला न्याय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेंद्र साहू, युवा प्रकोष्ठ के ठाकुर राम साहू, तहसील साहू संघ बचेली के अध्यक्ष कमलेश साहू, तहसील साहू संघ दंतेवाड़ा के अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयुक्त सचिव वैभव चंदन, प्रदेश साहू संघ IT प्रकोष्ठ के प्रदेश संगठन सचिव मनीष साहू, तहसील साहू संघ दंतेवाड़ा के सचिव जितेश साहू, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र साहू उपस्थित रहे ।