PM मोदी का 26 किलोमीटर का मेगा रोड शो और हजारों की भीड़… 13 विधानसभाएं कवर…
इम्पैक्ट डेस्क.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। चुनावी रण और भी रोचक होता जा रहा है। राज्य विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने शनिवार को बेंगलुरु में मेगा रोड शो किया। लगभग 26 किमी तक फैले और लगभग 13 निर्वाचन क्षेत्रों को कवर करने वाले रोड शो के दौरान, जिस सड़क से प्रधानमंत्री का काफिला गुजरा, हजारों की भीड़ उन्हें देखने के लिए लालायित दिखी।
कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा और वोटों की गिनती 13 मई को होगी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में पीएम नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में मेगा रोड शो किया। इस दौरान पीएम मोदी ने 26 किलोमीटर तक फैले 13 निर्वाचन क्षेत्रों को कवर किया। जिस भी सड़क से पीएम मोदी का काफिला गुजरा, दोनों ओर हजारों की संख्या में लोग कतारबद्ध दिखे।
ट्रक पर सवार पीएम पर फूलों का बारिश
चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में पीएम मोदी अलग ही अंदाज में नजर आए। ट्रक के ऊपर सवार होकर पीएम मोदी जनता को अपना हाथ हिलाकर और उनके लिए चीयर कर रही भीड़ को स्वीकार किया। लोगों ने उन पर पुष्प वर्षा भी की।
दो रोड शो, चार जनसभाएं
पार्टी सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी इस सप्ताह के अंत में दो मेगा रोड शो और चार जनसभाएं करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि पहला रोड शो करीब आठ किलोमीटर जबकि दूसरा 30 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। इसी तरह 7 मई को पीएम मोदी भी राज्य के अलग-अलग हिस्सों में चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे।