Big news

आप ताकतवर लोगों के खिलाफ एक्शन ले रहे हैं, आपको कहीं पर भी रुकने की ज़रूरत नहीं, देश की जनता को आप पर भरोसा है… CBI बोले PM मोदी…

इम्पैक्ट डेस्क.

पीएम नरेंद्र मोदी ने सीबीआई के 60 साल पूरे होने के मौके पर अहम टिप्पणी की है। प्रधानमंत्री ने सीबीआई के कार्यक्रम में कहा, ‘आपको (CBI) कहीं पर भी रुकने की ज़रूरत नहीं है। मैं जानता हूं आप जिनके खिलाफ ऐक्शन ले रहे हैं वे बेहद ताकतवर लोग हैं, बरसों तक वे सरकार और सिस्टम का हिस्सा रहे हैं। आज भी वे कई जगह किसी राज्य में सत्ता का हिस्सा हैं लेकिन आपको अपने काम पर फोकस रखना है कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की जनता को सीबीआई पर भरोसा है, उसने अपने कार्यकाल में लोगों को भ्रष्टाचार से निपटने की एक उम्मीद दी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सीबीआई ने अपने काम से आम लोगों को एक उम्मीद और ताकत दी है। सीबीआई पर लोगों का इस कदर भरोसा है कि उससे जांच की मांग को लेकर आंदोलन करते हैं। न्याय के एक ब्रांड के तौर पर सीबीआई ने खुद को स्थापित किया है। सीबीआई के डायमंड जुबली समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि सीबीआई जैसे पेशेवर और काबिल संस्थानों के बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में बैंक फ्रॉड से लेकर अन्य तमाम मामले हुए हैं। हमने उन पर लगाम कसी है और बड़ी रकम लेकर भागने वालों की संपत्ति को जब्त किया गया है। 

उन्होंने कहा कि सीबीआई के पास जिम्मेदारी है कि वह देश को भ्रष्टाचार मुक्त बना दे। पीएम मोदी ने कहा कि पहले योजनाओं में लूट होती थी, जिसे हमने रोका है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बैंकों से लूटकर भाग गए, उन लोगों की संपत्ति जब्त की है। आम लोग ना तो किसी के साथ गलत करना चाहते हैं और ना झेलना चाहते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सीबीआई को यह लक्ष्य तय करने चाहिए कि आप अगले 15 साल में क्या करेंगे और 2047 तक के लिए आपका क्या प्लान होगा।

error: Content is protected !!