GadgetsMobile

Lava Blaze 5G का 6GB रैम वेरियंट भारत में लॉन्च… यह है देश का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन…

इम्पैक्ट डेस्क.

घरेलू कंपनी लावा ने अपने सबसे सस्ते 5जी फोन Lava Blaze 5G का नया वेरियंट पेश किया है। Lava Blaze 5G (रिव्यू) को अब 6 जीबी रैम के साथ भी खरीदा जा सकता है। इससे पहले यह फोन 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध था और अब Lava Blaze 5G को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में भी खरीदा जा सकता है। Lava Blaze 5G की पहली झलक अगस्त 2022 में इंडिया मोबाइल कांग्रेस में देखने को मिली थी, हालांकि इसे 7 नवंबर 2022 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया था।

Lava Blaze 5G की कीमत
Lava Blaze 5G के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे 11,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Lava Blaze 5G की बिक्री कंपनी के ऑनलाइन स्टोर और अमेजन इंडिया से 15 फरवरी से होगी। बता दें कि Lava Blaze 5G के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है। फोन के साथ होम रिपेयर सर्विस भी मिलेगी यानी यदि आपका फोन खराब होता है तो कंपनी घर से लेकर जाकर रिपेयर करेगी और फिर घर पर डिलीवरी देगी। फोन को ग्लास ब्लू, ग्लास ग्रीन कलर में खरीदने का मौका मिलेगा।

Lava Blaze 5G की स्पेसिफिकेशन
Lava Blaze 5G में 6.51 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। फोन की डिस्प्ले के साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास मिलता है । Lava Blaze 5G में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 12 मिलता है और 4 जीबी रैम मिलेगी जिसके साथ 3 जीबी तक वर्चुअल रैम और 128 जीबी की स्टोरेज का सपोर्ट है। फोन के साथ वाइडलाइन एल1 का भी सपोर्ट है यानी आप अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स के एचडी वीडियो देख सकेंगे।

Lava Blaze 5G का कैमरा
फोन में तीन रियर कैमरे मिलते हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का AI सेंसर है। इसके साथ इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) भी मिलता है। अन्य दो लेंस के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Lava Blaze 5G की बैटरी
लावा के इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ फास्ट चार्जिंग भी मिलती है। Lava Blaze 5G के साथ यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 8 5G बैंड्स के अलावा 4G VoLTE, डुअल बैंड Wi-Fi और ब्लूटूथ v5.1 का सपोर्ट होगा।