Gadgets

वॉट्सऐप पर आया कमाल का फीचर : स्टेटस में सबको सुनाई देगी आपकी आवाज… ऐसे यूज करें…

इम्पैक्ट डेस्क.

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp में यूजर्स को ढेरों फीचर्स मिलते हैं, जिनकी मदद से चैटिंग मजेदार हो जाती है। इसपर मिलने वाले स्टेटस अपडेट्स फीचर का इस्तेमाल भी करोड़ों यूजर्स रोजाना करते हैं, जिसे अब बड़ा अपडेट दिया गया है। वॉट्सऐप यूजर्स अब अपनी आवाज में कुछ बोलकर 30 सेकेंड तक की वॉइस रिकॉर्डिंग भी स्टेटस में शेयर कर पाएंगे। 

वॉट्सऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन में नया फीचर सामने आया है, जिसके साथ स्टेटस अपडेट्स में फोटो, वीडियो और टेक्स्ट के अलावा यूजर्स को वॉइस नोट्स शेयर करने का विकल्प भी मिलेगा। स्टेटस सेक्शन में ‘पेंसिल’ और ‘कैमरा’ आइकन के साथ ही तीसरा माइक्रोफोन ऑप्शन भी ऐक्सेस किया जा सकेगा। इस बटन पर टैप करने के बाद रिकॉर्डिंग स्टेटस में लगाई जा सकेगी। 

इन यूजर्स को मिला नया वॉट्सऐप फीचर
लाइव हिंदुस्तान की टीम को नए वॉट्सऐप स्टेटस फीचर का ऐक्सेस ऐप के बीटा वर्जन में मिला है। यानी कि इसे जल्द सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा। मेसेजिंग ऐप के बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.23.3.18 में नया विकल्प स्टेटस अपडेट्स सेक्शन में जाने पर मिल रहा है। बीटा टेस्टिंग खत्म होने के बाद इसे स्टेबल ऐप का हिस्सा बनाया जा सकता है। 

ऐसे इस्तेमाल कर पाएंगे नया वॉइस स्टेटस
नया फीचर सबसे पहले पाने के लिए ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करते रहें। अगर आप बीटा यूजर हैं तो ऐप ओपेन करने के बाद आपको Status सेक्शन में जाना होगा और नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

  1. स्टेटस सेक्शन में दाईं ओर सबसे नीचे कैमरा और उसके ऊपर पेंसिल आइकन दिखता है। फोटो या वीडियो शेयर करना हो तो कैमरा आइकन पर टैप करना होगा। 
  2. वॉइस रिकॉर्डिंग या टेक्स्ट अपने स्टेटस में लगाने के लिए आपको पेंसिल आइकन पर टैप करना होगा। 
  3. इतना करते ही टेक्स्ट टाइप करने से जुड़ी विंडो खुल जाएगी, जहां दाईं ओर’माइक्रोफोन’ आइकन बना दिख रहा है। 
  4. इस आइकन को होल्ड करने के बाद आप वॉइस रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। 
  5. 30 सेकेंड से कम की रिकॉर्डिंग करने के बाद आपको ‘Send’ बटन पर टैप करना होगा और वॉइस रिकॉर्डिंग स्टेटस अपडेट की तरह शेयर हो जाएगी। 
  6. ध्यान रहे, स्टेटस सेक्शन में दिखने वाली यह रिकॉर्डिंग केवल वही यूजर्स सुन पाएंगे, जिन्हें नया फीचर मिल गया है और जिनकी ऐप अपडेटेड है। इसके अलावा रिकॉर्डिंग के पीछे दिखने वाला कलर दाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे ‘कलर टूल’ आइकन पर टैप कर बदला जा सकेगा। हालांकि, टेक्स्ट और ऑडियो एकसाथ स्टेटस में शेयर करने का विकल्प फिलहाल नहीं दिया गया है।